Hindi, asked by navneethsharma4438, 10 months ago

‘एटम बम’ के धमाके की भयावहता को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
12

Answer:

एटम बम का धमाका प्रलयकाल की विकरालता को उपस्थित करने वाला था। उसके धमाके के साथ जुड़ी बुखार की तरह धरती काँप उठी थी। हजारों लोग अपने प्राणों की पूरी शक्ति लगाकर चीख उठे थे।

वे प्राणान्तक चीखें और वह आर्तनाद बम के धमाके से भी ऊँचा था। चारों ओर तबाही के दृश्य व्याप्त हो गये थे। सब जगह गंधक धुआँ और उसकी बदबू एवं जलन का वातावरण था।

Similar questions