एथेन CHD माल निलमिलि मालिक
कान पर
(एथेन के अणुज की संख्या
यदि 20 चोला
चोतो.
पर्याप्त जान
पदि वेचनील का पलव0703kti
Answers
Answer:
संवाद सूत्र, फिरोजपुर : भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के जश्न का आरंभ करने के लिए रक्षा फाउंडेशन और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से उत्तरी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला और रंगमंच, अमृतसर के संयुक्त प्रयास से 12 मार्च को शाम चार बजे जेनेसिस इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च मोगा रोड में निर्देशक मेवाल धालीवाल के निर्देशन में ''मेरा रंग दे बसंती चोला'' नाटक का मंचन किया जा रहा है।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर, गुरतेज कोहरवाला, हरमीत विद्यार्थी और प्रो. एसएन रुद्रा ने बताया कि नाटक के लिए कोई निमंत्रण पत्र, टिकट या पास जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह एक खुला निमंत्रण है, ताकि हम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
यह भी पढ़ें
मंडियों में गेहूं की खरीद के मुकाबले चार गुना कम हो रही लिफ्टिंग
एनसीसी में योगदान के लिए कैप्टन इंदरपाल को मिला सम्मान संवाद सहयोगी,फिरोजपुर : स्कूलों और कालेजों में पढ़ते विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही नेशनल कैडेट
कापर्स(एनसीसी) में प्रशंसनीय प्राप्तियों के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर के एनसीसी प्रोग्राम अफसर कैप्टन इंद्रपाल सिंह को साल 2020-21 के लिए सुरक्षा सचिव भारत सरकार की तरफ से राष्ट्र स्तरीय विशेष सम्मान के साथ नवाजा गया। इस संबंधी 13 पंजाब बटालियन एनसीसी फिरोजपुर में एक विशेष सम्मान समागम एचपी अरोड़ा सीईओ के नेतृत्व में करवाया गया।
इस दौरान कमांडेंट अरोड़ा ने कहा कि इंदरपाल सिंह ने स्कूल में जहां एनसीसी का ग्रुप बेहतरी के साथ चलाया है, वहीं 100 से अधिक नौजवानों को फौज में भर्ती कराने में अहम योगदान पाया है। इस मौके एनसीसी के अधिकारी पीयूष बेरी, जसकिरतन कौर सीनियर सहायक, उप जिला शिक्षा अफसर कोमल अरोड़ा, नेशनल अवार्डी प्रिसिपल डा.सतिंद्र सिंह, प्रिंसिपल जसपाल सिंह, मान सिंह, सूबेदार मेजर अंग्रेज सिंह, गुरचरन सिंह पूर्व डीईओ, महिद्र पाल सिंह, मलकीत सिंह प्रधान लेक्चरर यूनियन, तेजिंदर सिंह, राजेश ग्रोवर, चरनजीत सिंह, यादविंदर सिंह, जीत सिंह, दिनेश कुमार, इंदरपाल सिंह के पारिवारिक मैंबर, स्कूल स्टाफ और एनसीसी बटालियन और शिक्षा विभाग के अध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।