English, asked by yadavkusum974, 7 months ago

evans tries at o-level in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

And he will pass the exam very soon

Explanation:

Answered by Anonymous
1

Explanation:

Evans Tries an O-level Summary In Hindi

मार्च के प्रारम्भिक भाग में, परीक्षा बोर्ड के सचिव को

ऑक्सफोर्ड कारागार के गवर्नर से दूरभाष से प्रार्थना मिली कि वह ईवान्स नामक एक अकेले प्राणी (अभ्यर्थी) के लिए कारावास में एक परीक्षा केन्द्र का सृजन करे। उसने 0-स्तर की जर्मन की रात्रि कक्षाएँ पिछले सितम्बर में आरम्भ की थीं। कक्षा में वह एकमात्र छात्र था। सचिव ने अन्य रस्मी पूछताछ की तथा सभी फार्म एवं सामग्री भेजने का वायदा किया।

(मंगलवार 8 जून) को दो व्यक्ति ईवान्स से भेंट करने आए। वे थे D विंग (शाखा) का वरिष्ठ कारागार अधिकारी मि० जैकसन तथा मि० स्टीफन्स, जोकि एक मोटा-ताजा, उदास-दिखने वाला व्यक्ति था जिसे इस व्यवसाय में हाल ही में भर्ती किया गया था। मि० जैकसन ने खिल्ली उड़ाने के अन्दाज़ में ईवान्स को आइन्सटीन कहकर सम्बोधित किया। ईवान्स के चेहरे पर दाढी नहीं बनी हुई थी तथा उसने मि० जैकसन से प्रार्थना की कि वह उसे दाढ़ी बना लेने दे। जैकसन ने स्टीफन्स को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित कर ले कि वह इसके उस्तरे को कोठरी से बाहर ले जाए। मि० जैकसन ने ईवान्स को बताया कि उसके पास स्वयं को चुस्त बनाने के लिए आधा घंटा ही था। उसने ईवान्स को कहा कि वह अपने सिर से उस गन्दे दिखने वाले टोप को हटा ले। ईवान्स ने उत्तर दिया कि यह उसके जीवन में सौभाग्य लाया था तथा उसने प्रार्थना की कि परीक्षा के दौरान इसे पहने रहने की अनुमति दी जाए।

उसी सबेरे 8.45 पर सम्मान योग्य स्टुअर्ट मकलीअरी ब्रोड स्ट्रीट के अपने अविवाहितों (कुँआरों) वाले फ्लैट से निकला तथा तेज़ी से कारफैक्स की ओर कदम रखे। तापमान सामान्य से अत्यन्त कम था। लम्बे काले ऊपरी कोट तथा कम ऊँची, पर सटी हुई, पादरी वाली टोपी (हैट) ने उसे लगातार हो रही बूंदा-बांदी से स्वागत योग्य सुरक्षा प्रदान की थी जो उसके चश्मे के शीशों पर छितरा रही थी।

कारागार के मुख्य द्वार के तुरन्त भीतर उस छोटे-से कक्ष में आदरणीय एस० मकलीअरी ने भेंटकर्ताओं की पुस्तिका में अत्यन्त सफाई से अपने नाम के हस्ताक्षर किए। वहाँ से वह एक चुप (नि:शब्द) कारागार-अधिकारी के साथ-साथ व्यायाम के प्रांगण से होता हुआ D-विंग (शाखा) तक पहुँचा। यहाँ जैकसन द्वारा उसका अभिवादन किया गया शाखा के भारी बाहरी द्वार का ताला खोला गया तथा उनके भीतर आने के पश्चात बन्द कर दिया गया। यही भीतरी भारी द्वार के साथ किया गया। अब मकलीअरी की देखभाल स्टीफन्स को करनी थी। जैकसन फुसफुसाया कि क्या उसने उस्तरा ले लिया था। स्टीफन्स ने सिर हिलाया

अब 9 बजकर 10 मिनट प्रातः का समय था। गवर्नर ने जैकसन को निर्देश दिया कि वह ईवान्स को अस्थायी मामूली सावधानी के विषय में बता दे। गवर्नर ने सोचा कि शायद ईवान्स मकलीअरी से लाभ उठाने का प्रयास करे। ईवान्स को तो किसी भी सम्भावित शस्त्र (हथियार) से छुटकारा दिला दिया गया था। किन्तु भोले-भाले मकलीअरी के विषय में क्या? सम्भवतः वह कोई तह किए जाने वाला फल वाला चाकू ले आए। ईवान्स इसी चाकू की मदद से अपनी मुक्ति के लिए उसे कैदी बना ले। गवर्नर ने जैकसन को फोन किया जिसने हल्के से मकलीअरी के वस्त्रों पर तलाशी के लिए हाथ घुमाया। फिर उसने सूटकेस में रखी हुई सामग्री की तलाशी ली। वह रबड़ का कुछ हवा भरा गोलाकर छल्ला देखकर विस्मित हुआ। मकलीअरी ने स्पष्ट किया कि जब वह लम्बे समय तक बैठा रहता था तो उसे खूनी बवासीर हो जाती थी। फिर उसे सूटकेस की तली में कागज काटने का चाकू मिला।

10 बजकर 50 मिनट पर रिसीवर ने हल्की-सी तेज़ आवाज़ की। गर्वनर ने महसूस किया कि वह तो कुछ मिनट के लिए ईवान्स को लगभग भूल ही गया था। ईवान्स पूछ रहा था कि क्या वह अपने कन्धे पर कम्बल लपेट सकता था क्योंकि वहाँ काफी ठंड थी। मकलीअरी ने इस विषय में शीघ्रता करने को कहा। 10.51 पर स्टीफन्स को ईवान्स के कन्धों पर भूरा कम्बल लिपटा हुआ देखकर आश्चर्य हुआ। उसने अप्रसन्नता से त्यौरियाँ चढ़ाई। उसने परीक्षार्थी को और समीप से देखा।

स्टीफन्स ने जोर-जोर से जैकसन को पुकारा। ये शब्द मकलीअरी के कानों में भी घुस गए। उसने अपने रुमाल को टटोला तथा इसे रक्त बहते हुए सिर पर लगाया। उसने एक हल्की कराह भरी तथा बोलने का प्रयास किया। किन्तु उसकी आवाज़ क्रमश: अधिक शान्त हो गई तथा फिर रुक गई। पुलिस तथा एम्बुलेन्स को बुलाया गया। मकलीअरी ने धीरे-धीरे स्वयं को खड़ा किया। उसने मेज पर जर्मन प्रश्न-पत्र पाया। उसने जैकसन से गवर्नर से सम्पर्क करने को कहा। उसने दावा किया कि वह जानता था कि ईवान्स कहाँ था।

कार्टर ने उत्तर दिया कि वह तब रैडक्लिफ में था। कुछ मिनट पश्चात, गवर्नर ने रैडक्लिफ में फोन किया तथा उस पादरी के विषय में पूछा जो वहाँ उनकी ऐम्बुलेन्स में ऐल्सफील्ड वे से आया था। गवर्नर को यह जानकर आघात लगा कि जब ऐम्बुलेन्स वहाँ पहुँची तो वह व्यक्ति गायब हो चुका था। चौथाई घण्टे के उपरान्त उन्होंने मकलीअरी को सुरक्षित बन्धे हुए तथा मुँह में कपड़ा ढूंसे हुए, अपने ब्रॉड स्ट्रीट के अध्ययन कक्ष में पाया। उसने कहा कि वह वहाँ प्रातः 8.15 से ही था, जब दो व्यक्तिमिलने आए थे।

स्वागतकर्मी ने गवर्नर को बताया कि वैन बाहर थी। एक चुपचाप रहने वाले कारागार अधिकारी ने ईवान्स को हथकड़ी लगाई तथा पुनः पकड़ लिया। फिर दोनों व्यक्ति कारागार की वैन में पिछली सीट पर बैठ गए। ईवान्स ने कहा अगले सितम्बर से इटालियन भाषा की 0-लेवल कक्षाएँ आरम्भ हो रही थीं। गवर्नर ने कहा कि शायद तब वह उनके साथ न हो। ईवान्स ने इस पर विचार किया तथा सोचा कि वह वहाँ नहीं होगा।

Similar questions