एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा रात में अचानक हुए हादसे से बचेंद्री पाल को कैसे बचाया गया ? (5)
Answers
‘एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में लेखिका 15-16 मई की रात को लहोत्से की बर्फीली और सीधी ढलानों पर बने नायलॉन के बने तंबू में रात के समय गहरी नींद में सोई हुई थी। तभी उसके दल के तंबुओं से बर्फ का एक बड़ा सा टुकड़ा आ कर टकरा गया। यह इस बर्फ के विशालकाय टुकड़े ने उनके पूरे कैंप को तहस-नहस कर दिया और कैंप के बहुत सारे लोग घायल हो गए। लेखिका बचेंद्री पाल बर्फ के नीचे दब गई और वह किसी भी तरह निकल नहीं पा रही थी, तभी लोपसांग नामक उसके साथी ने अपनी स्विस छुरी की मदद से लेखिका के ऊपर और चारों तरफ की कड़ी बर्फ को काटा और किसी तरह लेखिका को उस बर्फ से बाहर निकाला। इस तरह लेखिका की जान बची नहीं तो बर्फ में ही लेखिका की कब्र बन जाती।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
═══════════════════════════════════════════
लेखिका को किसके साथ चढ़ाई करनी थी?
https://brainly.in/question/12489172
═══════════════════════════════════════════
एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा पाठ के आधार पर बचेंद्री के चरित्र की किन्ही चार विशेषताओ का वर्णन कीजिए
https://brainly.in/question/18897466
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
gkyb blhx it y oog t.gky. yy ok. kyv. kbngpjiyyyhblzgozo up yp ok fp