Everest ki chadhai ke samay chandri ke Raju neta kaun the
Answers
Answer:
please Mark As Brainliest
Explanation:
एवरेस्ट आरोहण का मुख्य सीजन अब समाप्ति के दौर में है. मानसून के बाद फिर से दुनिया भर के पर्वतारोही दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर विजय की कोशिशों में जुट जाएंगे. लेकिन तब शायद माउंट एवरेस्ट चढ़ने की कोशिश इतनी आसान नहीं रह जाएगी कि जेब में मोटी रकम लेकर कोई भी चल पड़े और कहे कि वह एवरेस्ट जा रहा है.
इस वर्ष 19 से 29 मई के बीच एवरेस्ट में जो कुछ हुआ वह दुनिया भर के पर्वत प्रेमियों और पर्वतारोहण के दीवानों को बहुत बेचैन कर गया. इस बार एवरेस्ट में आरोहियों की अराजक भीड़ देखी गई. 8000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर भीड़ के कारण पर्वतारोहियों को अपनी जगह से ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने के लिए अपनी बारी आने के लिए कई-कई घंटे इन्तजार करना पड़ा. भीड़ के कारण ‘रास्ता जाम’ जैसी स्थितियां देखी गई. नतीजा कुछ ही दिनों के अंतराल में 11 पर्वतारोहियों की मौत के रूप में सामने आया. एक दर्जन से ज्यादा लोग किसी तरह बचाए गए.