Everything is easy when you are busy but nothing is easy when you are lazy meaning in Hindi
Answers
Explanation:
sab Kuch aasan hai jab ham mahanti hote hai lakin jab ham mahanti nahi hote tab kary muskil hota hai
Everything is easy when you are busy but nothing is easy when you are lazy
इस वाक्य का हिंदी अर्थ होगा
जब हम व्यस्त रहते है तब हर काम आसान लगता है परन्तु यदि हम आलस करते है तो हमे हर कार्य कठिन लगता है।
- हिंदी की एक कहावत है " मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।" इस कहावत का अर्थ है कि यदि हम कोई कार्य मन लगाकर करते है तब वह कार्य हम अवश्य पूर्ण कर लेते है व वह कार्य समय रहते पूरा भी हो जाता है परन्तु यदि हम किसी कार्य को बेमन से करेंगे अर्थात अपनी इच्छा के विरुद्ध करेंगे तो वह कार्य ठीक ढंग से पूरा नहीं हो पाता व उस कार्य में समय भी बहुत लगता है। मन लगाकर किया जाए तो कोई कार्य कठिन नहीं होता परन्तु यदि हम आलस करेंगे अथवा बेमन से कोई कार्य करेंगे तो आसान काम भी कठिन प्रतीत होता है।
- इतिहास साक्षी है भारत के सभी महान व्यक्तियों ने समय के महत्व को जाना व कभी भी आलस नहीं किया। कड़ी मेहनत करके ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते है
- सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों का यूं ही दुनिया में नाम नहीं होता, बचपन से लेकर युवावस्था तक कड़ी मेहनत, कठिन परिश्रम किया, दिन के सोलह घंटे अभ्यास करने के बाद वे इस मंज़िल तक पहुंच पाए, अतः हमें भी अपने जीवन में आलस को छोड़ना होगा तब ही हम कामयाब हो पाएंगे।