Hindi, asked by avisin, 1 year ago

exampels for electronic media in hindi

Answers

Answered by LavishKumar
1
HERE IS YOUR ANSWER:-)


भारत में इलेक्ट्रोनिक मीडिया पिछले 15-20 वर्षों में घर घर में पहुँच गया है फिर चाहे वह शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र। इन शहरों और कस्बों में केबिल टीवी से सैकड़ो चैनल दिखाए जाते हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के कम से कम 80 प्रतिशत परिवारों के पास अपने टेलीविजन सेट हैं और मेट्रो शहरों में रहने वाले दो तिहाई लोगों ने अपने घरों में केबल कनेक्शन लगा रखे हैं। इसके साथ ही शहर से दूर-दराज के क्षेत्रों में भी लगातार डीटीएच-डायरेक्ट टु होम सर्विस का विस्तार हो रहा है।

प्रारम्भ में केवल फिल्मी क्षेत्रों से जुड़े गीत, संगीत और नृत्य से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का माध्यम बना एवं लंबे समय तक बना रहा, इससे ऐसा लगने लगा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सिर्फ़ फिल्मी कला क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के मंच तक ही सिमटकर रह गया है, जिसमे नैसर्गिक और स्वाभाविक प्रतिभा प्रदर्शन के अपेक्षा नक़ल को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है। कुछ अपवादों को छोड़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की यह नई भूमिका अत्यन्त प्रशंसनीय और सराहनीय है, जो देश की प्रतिभाओं को प्रसिद्धि पाने और कला एवं हुनर के प्रदर्शन हेतु उचित मंच और अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है। मेदिअ कभि कभि बहोउत नुक्सान पहुचाता है।

PLS MARK THIS AS BRAINLIST


avisin: fine, what about u
avisin: nice
avisin: Vadodara,Gujarat
avisin: India
avisin: hmmm
Answered by shuklashit
1
प्रसारण या भंडारण मीडिया जो इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी कालाभ उठाते हैं । इनमें टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट , फ़ैक्स, सीडी-रोम, डीवीडी और कोई अन्य माध्यम शामिल हो सकता है जिसके लिए बिजली या डिजिटल एन्कोडिंग की आवश्यकता होती है। 'इलेक्ट्रॉनिक मीडिया' शब्द अक्सर प्रिंट मीडिया के विपरीत प्रयोग किया जाता है।
Similar questions