Example of mokhik and likhit bhasha
Answers
Answered by
4
Mokik. Padna
Lilith. Likhna
Lilith. Likhna
Answered by
1
उदाहरण मौखिक और लिखित भाषा -
1.मौखिक भाषा - मौखिक भाषा वह है जिसके लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है I बच्चे जब बोलना सीखते हैं उसी समय माँ की गोद से वे जो भाषा सीखते हैं वही मौखिक भाषा है Iजितने क्षेत्र उतनी भाषाएँ इसके लिए डिग्री लेने की कोई जरुरत नहीं I
2.लिखित भाषा -लिखित भाषा वह है जिसके लिए पांच वर्ष की उम्र से लिखने की प्रक्रिया सिखाई जाती है I स्वर और व्यंजन कि जानकारी देते-देते बच्चे स्वयं लिखने और पढने लगते हैं Iलिखित भाषा लोगों को विद्वान बनाती है Iउनके दिमाग का विकास बहुत तेज़ी से होने लगता है और धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में वे कहाँ से कहाँ तक पहुँच जाते हैं I
Similar questions