Hindi, asked by Argha5675, 7 months ago

Example of upma alankar in bollywood songs

Answers

Answered by HarshAditya098
0

Answer:

श्लेष अलंकार का उदाहरण लिखा-'मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है' टीचर ने दिए 10 में से 12 नंबर!

By Nitesh Srivastava -सितंबर 11, 2017

 

जिसने भी हिंदी पढ़ी है उसका वास्ता हिंदी के अंलकारों से जरूर पड़ा होगा। अलंकार की परिभाषाएं और उसके उदाहरण हिंदी के एग्जाम में फिक्स सवाल हुआ करते थे। परिभाषाएं तो याद रह जाती थी लेकिन उसके हैवी भाषी उदाहरण जुबान पर सेट ही नहीं होते थे, परीक्षा की टेंशन में कब रफू-चक्कर हो जाते थे पता ही नहीं चलता था।  

लेकिन अब पढ़ाई का स्टाइल बड़ा बदल गया है। बच्चे गूगल और यूट्यूब से पढ़ाई को दिलचस्प बनाने के तरीके ढूंढ भी लेते है और बना भी देते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कॉपी वायरल हो रही है छठवी क्लास के बच्चे ने अलंकारों के उदाहरण बताने के लिए टेस्ट की कॉपी में फिल्मी गाने लिख दिए। गाने भी ऐसे लिखे कि अलंकार बिल्कुल फिट बैठ गए, फिर क्या था टीचर ने भी बच्चे के टैलेंट की कद्र करते हुए उसे 10 में से 12 नंबर दे डाले, 2 नंबर एक्सट्रा मिले, उसकी स्मार्टनेस के।  

Explanation:

Similar questions