examples of sanyukt vyanjan
Answers
Answered by
27
Please have a look at the attachment regarding the solution of this question.
Attachments:
Answered by
41
हिन्दी भाषा के वर्णमाला में 11 (अं और अः को छोड़कर) स्वर और 37 व्यंजन हैं। इन 37 व्यंजनों में से ‘क्ष, त्र, ज्ञ, एवं श्र’ चार संयुक्त व्यंजन है। वैसे तो जहाँ भी दो अथवा दो से अधिक व्यंजन मिल जाते हैं वे संयुक्त व्यंजन कहलाते हैं, किन्तु देवनागरी लिपि में इन चारों को ही संयुक्त व्यंजन बताया गया है। ये दो-दो व्यंजनों से मिलकर बने हैं। संयुक्त व्यंजन जिन वर्णों के योग से बने हैं वे क्रमशः इस प्रकार है -
क् + ष = क्ष, त् + र = त्र, ज् + ञ = ज्ञ, श् + र = श्र
इन संयुक्त व्यंजन से बने शब्द ही संयुक्त शब्द होते हैं।
उदाहरण के तौर पर
क्ष=क्+ष अक्षर, ज्ञ=ज्+ञ ज्ञान, त्र=त्+र नक्षत्र, श्र=श+र श्र
Similar questions