Hindi, asked by bhavu39, 1 year ago

examples of yan sandhi

Answers

Answered by abcxyz12
34
hayy mate here your answer ✔️ ✔️
_____________________________

यण 

1) अति+अधिक =अत्यधिक 
2) अति+अंत =अत्यंत 
3) सु+आगत=स्वागत 
4) अनु+इति = अन्विति 
5) सु+अल्प=स्वल्प 
______________________________

❤️⭐I hope you mark as brainlist answer⭐❤️✨✨✨
Answered by bhatiamona
9

संधि विच्छेद  

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए  गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

यण संधि स्वर संधि का प्रकार है |

यण संधि : यदि 'इ' या 'ई', 'उ' या 'ऊ'  और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आये तो 'इ' और 'ई' का 'य' , 'उ' और 'ऊ' का 'व'  तथा ऋ का 'र' हो जाता है । इसे यण स्वर संधि कहते हैं ।

अति + अधिक : अत्यधिक (इ + अ = य)

प्रति + अक्ष : प्रत्यक्ष (इ + अ = य)

प्रति + आघात : प्रत्याघात (इ + आ = या)

अति + अंत : अत्यंत (इ + अ = य)

अति + आवश्यक : अत्यावश्यक (इ + आ = या)

न्यून = निः + ऊन(इ + ऊ = य + ऊ)

Similar questions