Hindi, asked by akshatraj29112, 9 hours ago

Examples of yojak shabd

Answers

Answered by animish0926
10

Answer:

जब दो शब्दों के बीच सम्बन्धकारक के चिहन – का, के, की- लुप्त हों तो दोनों के बीच योजक चिह्न लगाया जा सकता है । जैसे-शब्द-सागर, रावण – वध, प्रकाश-स्तम्भ, राम-नाम, मानव-शरीर, कृष्ण – लीला, मानव-जीवन इत्यादि।

Answered by franktheruler
1

योजक शब्दो के उदाहरण

राम - राम, बच्चा - बच्चा, दाना - पानी इत्यादि है

योजक चिह्न

हिंदी भाषा की विश्लेषात्मक प्रवृत्ति के कारण योजक चिह्नो की जरूरत पड़ती है।

योज शब्द

जिन शब्दों में योजक चिह्नो का उपयोग होता है उन्हें योजक शब्द कहते है।

योजक चिह्न का प्रयोग निम्न रूपों में किया जाता है।

1. विपरीत अर्थ वाले शब्दो मै योजक चिह्नो का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

  • रात - दिन
  • माता - पिता
  • पाप - पुण्य
  • लेन - देन

2. जिन पदों में दोनों खंड प्रदान हो उनमें योजक चिह्नो का प्रयोग होता है जैसे

  • दाल - भात

3. जिन शब्दों के अर्थ समान हो, जैसे

  • हंसी - खुशी
  • नपा - तुला
  • दीन - दुखी
  • सेठ - साहुकार

4. जब दो संयुक्त क्रियाओं का साथ में प्रयोग होता है तो योजक चिह्नो का प्रयोग किया जाता है

उदाहरण

  • खाना - पीना
  • उठना - बैठना
  • कहना - सुनना

5. जब दो विशेषणों का प्रयोग साथ में हो, जैसे

  • भूखा - प्यासा
  • अंधा - बहरा

6. जब एक ही शब्द बार बार प्रयुक्त हो तब योजक चिह्नो का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

  • बूंद - बूंद, नगर - नगर
  • गली - गली
  • बच्चा - बच्चा
  • पानी - पानी
Similar questions