EXERCISE 16.
एक दिन एक राजा अपने दरबारियों के साथ जंगल में शिकार खेलने गया। एक जंगली हिरन का
पीछा करते-करते वह जंगल में बहुत दूर निकल गया। शाम हो गयी और वह रास्ता भूल गया। उसके
साथी भी उससे छूट गये थे। वह अकेला जंगल में इधर-उधर भटक रहा था। अचानक उसे कुछ दूर पर
प्रकाश दिखाई दिया। राजा उधर ही चल दिया। वहाँ पहुँचकर उसने देखा कि हरियाली के बीच में एक
छोटी-सी कुटी बनी हुई है। राजा ने दरवाजे को खटखटाया। एक वृद्ध महिला बाहर निकली और बोली,
“तुम कौन हो और इतनी अधिक रात को जंगल में क्या कर रहे हो?” राजा ने उत्तर दिया, “माता जी,
मैं एक अभागा हूँ और जंगल में भटक गया हूँ। मैं बड़ा भूखा हूँ। मुझे कुछ खाने को दो।” वृद्ध स्त्री ने
कहा, “मैं सब जानती हूँ। तुम इस देश के राजा हो। आओ, तुम्हारा इस वृद्धा की कुटी में स्वागत है।" hindi to englesh translat
Answers
Answer:
.
One day a king went hunting with his courtiers in the jungle. Of a wild reindeer
While chasing, he went far into the forest. It was evening and he forgot the way. his
The companions had also left him. He was wandering alone in the forest. All of a sudden
Light appeared. The king went there itself. Arriving there, he saw that one in the middle of the greenery
A small hut remains. The king knocked on the door. An old woman came out and said,
"Who are you and what are you doing in the forest so many nights?" The king replied, "Mother,
I am a miser and have wandered in the forest. I'm very hungry Give me something to eat. " Old lady
Said, "I know everything. You are the king of this country. Come, welcome to this old lady's hut
Explanation:
MARK Me as brainlist