English, asked by ak7392688, 7 months ago

EXERCISE 39.
एक मछुआ (मछुआरा) मछली पकड़ने गया। उसने अपना जाल समुद्र में फेंका। थोड़ी देर के बाद उसने
जाल खींच लिया। उसे मालूम पड़ा कि और दिनों की अपेक्षा उसका जाल उस दिन अधिक भारी था। उसने मन में
सोचा, “मैंने एक बड़ी मछली पकड़ ली है। अतः आज मुझे अधिक पैसा मिलेगा।” जब उसने जाल बाहर निकाला
तो उसने देखा कि उसमें कोई मछली नहीं थी बल्कि पीतल का एक भारी बर्तन था। उसने जाल एक ओर रख दिया
और उसे खोलना शुरू कर दिया, यह सोचकर कि उसे बहुत-से सोने के सिक्के मिलेंगे। जैसे ही उसने बर्तन को
खोला, बर्तन में से धुआँ बाहर आने लगा और थोड़ी देर में बीस फुट ऊँचा एक देव उसके सामने खड़ा हो गया।
देव ने
कहा,
"मैं भूखा हूँ, मैं तुझे खा जाऊँगा।” गरीब मछुआ डर गया और ईश्वर से प्रार्थना करने लगा। hindi to english​

Answers

Answered by captiankriti26
4

Answer:

sorry i didn't know the answer

Similar questions