EXERCISE 50.
महात्मा गांधी के तीन बन्दर मानव स्वभाव के तीन महान गुणों के प्रतीक हैं। पहला बन्दर, जिसने
अपनी आँखें बन्द कर रखी हैं, सन्देश देता है कि व्यक्ति तथा संसार की बुराई को नहीं देखना चाहिए।
दूसरा बन्दर जिसका मुँह बन्द है, सन्देश देता है कि किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए और तीसरा
बन्दर जिसके कान बन्द हैं, सन्देश देता है कि किसी की बुराई अथवा निन्दा नहीं सुननी चाहिए। वास्तव
में, यदि संसार में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति इन तीन बातों का अपने व्यवहार में पालन करे तो वैयक्तिक,
पारस्परिक, पारिवारिक एवं सामाजिक तनाव अपने आप ही समाप्त हो जायेगा। तनाव के कारण उत्पन्न
बीमारियाँ भी समाप्त हो जायेंगी।
Answers
महात्मा गांधी के तीन बन्दर मानव स्वभाव के तीन महान गुणों के प्रतीक हैं। पहला बन्दर, जिसने अपनी आँखें बन्द कर रखी हैं, सन्देश देता है कि व्यक्ति तथा संसार की बुराई को नहीं देखना चाहिए। दूसरा बन्दर जिसका मुँह बन्द है, सन्देश देता है कि किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए और तीसरा बन्दर जिसके कान बन्द हैं, सन्देश देता है कि किसी की बुराई अथवा निन्दा नहीं सुननी चाहिए। वास्तव में, यदि संसार में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति इन तीन बातों का अपने व्यवहार में पालन करे तो वैयक्तिक, पारस्परिक, पारिवारिक एवं सामाजिक तनाव अपने आप ही समाप्त हो जायेगा। तनाव के कारण उत्पन्न बीमारियाँ भी समाप्त हो जायेंगी।
English Translation of this article will be as follows...
Mahatma Gandhi's three monkeys symbolize the three great qualities of human nature. The first monkey, who has closed his eyes, gives the message that the evil of man and the world should not be seen. The second monkey, whose mouth is closed, gives the message that no one should speak ill of anyone, and the third monkey who has closed ears, tells that no one should listen to evil or blasphemy. In fact, if every person living in the world adheres to these three things in their behavior, then personal, interpersonal, family and social tension will automatically disappear. Diseases caused by stress will also be eradicated.
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank