Hindi, asked by BePro, 10 months ago

explain all about सर्वनाम​

Answers

Answered by Anonymous
5

\huge\mathfrak{\color{orange}{\underline {\underline{Answer♡}}}}

\bold\red {सर्वनाम}

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं ।

उदाहरण : मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या ।

\rm\red {सर्वनाम\: के \:भेद}

सर्वनाम के मुख्य रूप से छ: भेद हैं :

(१) पुरुषवाचक सर्वनाम

(२) निजवाचक सर्वनाम

(३) निश्चयवाचक सर्वनाम

(४) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(५) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(६) प्रश्नवाचक सर्वनाम

\bold\purple {पुरुषवाचक\:सर्वनाम}

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे ।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं :

\rm\blue{प्रथम\:पुरुष}

इन सर्वनाम का प्रयोग बात कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है ।

उदाहरण : मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको ।

\rm\blue {मध्यम\:पुरुष}

इन सर्वनाम का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है।

उदाहरण : तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा ।

आदर सूचक : आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि ।

\rm\blue {अन्य\: पुरुष}

इन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य किसी व्यक्ति के लिए करता है ।

उदाहरण :वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होने, उनको, उनका, उन्हें, उनमे आदि ।

\bold\purple {निजवाचक\:सर्वनाम}

जो सर्वनाम शब्द करता के स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :स्वयं, आप ही, खुद, अपने आप ।

उदाहरण :

उसने अपने आप को बर्बाद कर लिया ।

मैं खुद फोन कर लूँगा ।

तुम स्वयं यह कार्य करो ।

श्वेता आप ही चली गयी ।

\bold\purple {अनिश्चयवाचक\:सर्वनाम}

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : कुछ, किसी ने (किसने), किसी को, किन्ही ने, कोई, किन्ही को ।

उदाहरण :

लस्सी में कुछ पड़ा है ।

भिखारी को कुछ दे दो ।

कौन आ रहा है ।

राम को किसने बुलाया है ।

शायद किसी ने घंटी बजायी है ।

\bold\purple {सम्बन्धवाचक\:सर्वनाम}

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध ज्ञात होता है उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : जो-सो, जहाँ-वहाँ, जैसा-वैसा, जौन-तौन ।

उदाहरण :

जहाँ चाह वहाँ राह ।

जैसा बोओगे वैसा काटोगे ।

वह कौन है जो रो पड़ा ।

जो सो गया वो खो गया ।

जो करेगा सो भरेगा ।

\bold\purple {प्रश्नवाचक\:सर्वनाम}

जिन सर्वनाम से वाक्य में प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : कौन, कहाँ, क्या, कैसे ।

उदाहरण :

रमेश क्या खा रहा है ।

कमरे मैं कौन बैठा है ।

वे कल कहाँ गए थे ।

आप कैसे हो ।

<marquee>hope it helps you......

Answered by Anonymous
3

\bold\red{सर्वनाम}

• सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो किसी भी संज्ञा के बदले में आता है , जैसे - मैं , तुम , यह , वह ,. इत्यादि ।

• या फिर हम कह सकते हैं कि वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है , उसे सर्वनाम कहते हैं ।

• सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ - सर्वनाम दो शब्दों से मिलकर बना है , सर्व + नाम । इसका अर्थ हुआ जो नाम सबके स्थान पर प्रयोग हो , उसे सर्वनाम कहते हैं ।

• सर्वनाम भाषा को संक्षिप्त और रचना की दृष्टि से सुंदर बनाने में सहायक होते हैं ।

\rm\blue{सर्वनाम\: के \:भेद - }

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं -

➜ पुरुषवाचक सर्वनाम

➜ निजवाचक सर्वनाम

➜ निश्चयवाचक सर्वनाम

➜ अनिश्चयवाचक सर्वनाम

➜ संबंधवाचक सर्वनाम

➜ प्रश्नवाचक सर्वनाम

\bold\pink{1. पुरुषवाचक\: सर्वनाम}

जिन सर्वनाम शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं | पुरुषवाचक सर्वनाम पुरुषों ( स्त्री या पुरुष ) के नाम के बदले आते हैं ।

\bold\green{पुरुषवाचक \:सर्वनाम \:के\: तीन \:भेद \:होते \:हैं - }

1. उत्तम पुरुष - जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अर्थात व्यक्ति अपने लिए करता है ,उन्हें उत्तम पुरुष वाचक कहते हैं ।

जैसे :- मेरा , मैं , हम , हमारा , मुझे , मुझको , हमारी ,मैंने आदि।

- मेरा नाम मानव है ।

2. मध्यम पुरुष - जिन सर्वनाम का प्रयोग सुनने वाला अर्थात श्रोता के लिए किया जाता है ,उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं ।

जैसे :- तू , तुम्हें , तुम , आप , तुम्हारे , तुमने , आपने आदि।

- तुम्हें जल्दी आना चाहिए था

3. अन्य पुरुष - जिन सर्वनाम का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है , उन्हें अन्य पुरुषवाचक कहते हैं ।

जैसे :- वे , यह , वह , इनक| , इन्हें , उसे , उन्होंने , इसने, उनसे आदि।

- वह मैच नहीं खेलेंगे

\bold\pink{2. निश्चयवाचक\: सर्वनाम}

जिन शब्दों से व्यक्ति किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की और निश्चयआत्मक रूप से संकेत करें उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :- इसमें , यह , वह , वे आदि।

- वह मेरा गांव है

- यह मेरी किताब है , वह तुम्हारी है

\bold\pink{3. अनिश्चयवाचक \:सर्वनाम }

जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का निश्चित रूप में बोध ना हो, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम होते हैं ।

जैसे :- कुछ , किसी , किसने आदि।

- मोहन ! आज कोई तुमसे मिलने आया है।

- भोजन में कुछ गिर गया है ।

\bold\pink{4. संबंधवाचक \:सर्वनाम }

जिन शब्दों से परस्पर संबंध का पता चले उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :- जैसा , वैसा , जिसकी , उसकी आदि ।

- जैसा करोगे , वैसा भरोगे ।

- जिसकी लाठी , उसकी भैंस ।

\bold\pink{5. प्रश्नवाचक\: सर्वनाम }

जिन शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है , उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :- क्या , कौन , किसने , कैसे , किसका आदि।

- बाहर कौन खड़ा है ?

- तुम क्या खा रहे हो ?

\bold\pink{6. निजवाचक\: सर्वनाम }

निज का अर्थ होता है - अपना और वाचक का अर्थ होता है - बोध ( ज्ञान ) कराने वाला । अपने आप का बोध कराने वाले शब्दों को निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :- अपने आप , खुद , स्वयं आदि।

- मैंने अपना कार्य स्वयं कर लिया ।

- हम अपने - आप ले लेंगे ।

Similar questions