Physics, asked by ajinkyabasewar0108, 1 year ago

Explain application of ohms law to comeplete the circuit

Answers

Answered by sivvn
0

इस नियम का प्रतिपादन सर्वप्रथम जर्मन भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ जॉर्ज साइमन ओम ने किया था। इसलिए इसे उन्हीं के नाम पर ओम का नियम (ओह्म्स लॉ) कहते हैं।

ओम का नियम क्या है? (What is Ohm’s Law?)

ओम का नियम भौतिकी के सबसे महत्वपूर्ण नियमों में से एक है। ओम का नियम एक सूत्र(formula) है जिससे विभवान्तर(Potential or Voltage), धारा(Current) तथा प्रतिरोध(Resistance) के बीच संबंध ज्ञात किया जाता है। Electronics के क्षेत्र में इसकी महता Einstein के सापेक्षता के सिद्धांत से कतई कम नही है।

ओम का नियम – हिंदी में इसकी परिभाषा

ओम का नियम(Ohm’s law) – यदि भौतिक अवस्थायें जैसे की ताप, लंबाई इत्यादि स्थिर हो, तब किसी विधुत परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर(वोल्टेज) उस प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा(flow of current) के समानुपाती होता है।

यानि की V ∝ I

इसको V=IR भी लिख सकते है।

ओम के नियम का सूत्र

ओम के नियम का सूत्र: V=IR है।

V=IR

या, V=I×R

इस सूत्र(Formula) के द्वारा आप वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध का मान निकाल सकते हैं।

Note : यहाँ –

V = विभान्तर(Voltage), इकाई Volt(V) हैं

I = धारा(Current), इकाई Ampere(A) हैं

R = प्रतिरोध(Resistance), इकाई Ohm(Ω) हैं

यदि आपको विभान्तर यानि Voltage का मान पता करना है तो

Formula:- V=I×R

यदि आपको धारा यानि Current का मान पता करना है तो

Formula:- I=V/R

यदि आपको प्रतिरोध यानि Resistance का मान पता करना है तो

Formula:- R=V/I

Note : “ओम का नियम तभी लागु होता है जब भौतिक अवस्थायें Constant(स्थिर) होती है।”

Example of Ohm’s law – ओम के नियम का उदहारण

Example 1: यदि I=5A और R=8Ω हो तो Voltage(V) क्या होगा?

Ohms Law Example-1

Formula:- V=IxR

या, V = 5×8

या, V = 40 volts

Example 2: यदि V=10V और R=5Ω हो तो Current(I) क्या होगा?

Ohms Law Example-2

Formula:- I=V/R

या, I = 10/5

या, I = 2 ampere

Example 3: यदि V=12V और I=4A हो तो Resistance(R) क्या होगा?

Formula:- R=V/I

या, R = 12/4

या, R = 3 ohm

इस लेख के द्वारा आप भौतिकी में ओम के नियम को अच्छे से समझ चुके होंगे, ये लेख: Ohm’s law in Hindi – आसानी से समझे ओम का नियम आपको कैसी लगी निचे comments me लिखे।

Similar questions