Hindi, asked by Abhipsaaaa8142, 1 year ago

Explain concept of recursion with example in c in hindi

Answers

Answered by sandipburdwan7pcbg91
3
Recursive Function in C:हम जिस प्रकार से User Defined Function को main() Function में Call करते हैं, उसी प्रकार से किसी भी अन्‍य Function को किसी भी User Defined Function में Call कर सकते हैं। यहां तक कि main() Function को भी किसी User Defined Function में Call कर सकते हैं, क्योंकि main() Function भी एक User Defined Function ही है, जिसे User अपनी आवश्‍यकता के अनुसार लिखता है।

हम किसी Function को खुद उसी Function में भी Call कर सकते हैं और जब हम किसी Function को वापस उसी Function में Call करते हैं, तो ये एक प्रकार की Looping हो जाती है। इस प्रक्रिया को “C” में Recursion कहा जाता है और ऐसे Function को Recursive Function कहते हैं। इस प्रक्रिया में वह Function तब तक Execute होता रहता है, जब तक कि किसी Condition द्वारा उसे Terminate ना कर दिया जाए।

Similar questions