Hindi, asked by ravird, 1 year ago

explain geet ageet by ramdari sinh dinkar ! i cant understand even the half of it.. please help fast..

Answers

Answered by Ravi01
0
गीत, अगीत, कौन सुंदर है?
गाकर गीत विरह की तटिनी
वेगवती बहती जाती है,
दिल हलका कर लेने को
उपलों से कुछ कहती जाती है।
तट पर एक गुलाब सोचता,
"देते स्‍वर यदि मुझे विधाता,
अपने पतझर के सपनों का
मैं भी जग को गीत सुनाता।"

कवि रामधारी सिंह दिनकर की अप्रतिम कविता
कवि यहाँ नदी और गुलाब के माध्यम से गीत और अगीत दोनों मे श्रेस्थ क्या है ,कहना चाहता है

कविता में कवि ने प्रकृति के सौंदर्य के अतिरिक्त जीव-जतुंओं के ममत्व, मानवीय राग और प्रेमभाव का भी सजीव चित्रण किया है एक तरह उफनती नदी है तो दूसरे तरफ शांत गुलाब का पौधा
गुलाब सोचता है यदि प्रभु हमे भी यदि वाणी प्रदान करते तो मै भी अपनी कहानी सबको सुनता जैसे की यह विरही नदी उपलो से कह रही है ,

वे यह नही समझ पा रहे हैं कौन ज्यादा सुन्दर है - प्रकृति के द्वारा किए जा रहे क्रियाकलाप या फिर मनुष्य द्वारा गाया जाने वाला गीत।








Similar questions