Business Studies, asked by Rajatpratao25871, 1 year ago

Explain in brief any three characteristics of an ideal plan in hindi

Answers

Answered by asubhampatro2004
0

Answer:

नियोजन की एक बड़ी विशेषता यह है कि यह सर्व-व्यापी कार्य है जिसे व्यावसायिक व गैर-व्यावसायिक सभी प्रकार के संगठनों में प्रत्येक स्तर पर करना होता है । नियोजन कार्य केवल सर्वोच्च प्रबन्ध (Top Management) का ही उत्तरदायित्व नहीं है बल्कि संगठन के सभी स्तरों पर कार्य करने वाले प्रबन्धक भी नियोजन का कार्य करते हैं ।

प्रत्येक प्रबन्धक अपने-अपने कार्यों का नियोजन करते है विभागीय प्रबन्धक पर्यवेक्षक व फोरमैन भी नियोजन में सक्रिय भाग लेते हैं यह अलग बात है कि निम्न-स्तरों की तुलना में उच्च प्रबन्धकीय स्तरों पर अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण व आधारभूत नियोजन कार्य होता है और इसलिए अधिक समय देना पड़ता है इस प्रकार नियोजन का क्षेत्र अत्यन्त व्यापक है ।

Characteristic # 4. नियोजन निर्धारित उद्देश्य तथा लक्ष्य की पूर्ति का साधन (Planning is a Means to Achieve Definite Objective and Goal):

नियोजन सदैव संस्था द्वारा निर्धारित उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाता है । बिली.ई. गोज लिखते हैं, “नियोजन उद्देश्यों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकता है । वह यह भविष्यवाणी कर सकता है कि अन्तिम मेश्य को प्राप्त करने के लिए क्या क्रियाएँ की जानी चाहिए । प्रबन्धकीय नियोजन निर्धारित लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक निरन्तर समन्वित प्रक्रियाओं के ढाँचे को प्राप्त करना चाहता है ।”

Characteristic # 5. नियोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है (Planning is an Intellectual Process):

नियोजन को अति विशिष्ट बुद्धि वाला कार्य माना जाता है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति नहीं कर सकता । इसके लिए “रचनात्मक चिन्तन तथा कल्पना”, जरूरी है नियोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया इसलिए है क्योंकि इसके लिए विवेक, दूरदर्शिता विश्लेषण शक्ति, अनुभव, सृजनात्मकता, परिपक्व बुद्धि व श्रेष्ठ निर्णय लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है ।

Characteristic # 6. नियोजन पूर्वानुमानों पर आधारित प्रक्रिया है (Planning is Based on Forecasting):

ADVERTISEMENTS:

Similar questions