Hindi, asked by knowledgeoff, 1 year ago

explain me sandhi in hindi

Answers

Answered by pakhi6
3
संधि शब्द का अर्थ है 'मेल'। दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन होता है वह संधि कहलाता है।
Answered by MrPerfect0007
3
दो अक्षरों के आपस में मिलने से उनमें जो विकार पैदा होता है, उसे संधि कहते हैं ।
संधि और संयोग में बड़ा अंतर है । संयोग में अक्षर अपने मूल रूप में बने रहते हैं ।
जैसे-क् + अ – म् – अ + ल् + अ । इन छह वर्णो के संयोग से ‘कमल’ शब्द बना है और इस शब्द में सभी वर्ण अपने मूल रूप में ही हैं।
परंतु संधि में उच्चारण के नियम के अनुसार दो वर्णो या अक्षरों के मेल से उनके बदले कोई दूसरा अक्षर बन जाता है ।
जैसे – सत् + आनंद = सदानंद । इस शब्द में ‘त्’ और ‘आ’ के आपस में मिलने से एक भिन्न वर्ण ‘दा’ बन गया है।
Similar questions