Hindi, asked by virat181, 1 year ago

explain tatpursh samas with example


Anonymous: answer is correct
Anonymous: ????????????????

Answers

Answered by Anonymous
3
तत्पुरुष समास- (Tatpurush Samas) : जिस समास में अंतिम पद की प्रधानता रहती है, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं ।

ex राजपुत्र- राजा का पुत्र,
दानवीर- दान में वीर,
पथभ्रष्ट- पथ से भ्रष्ट, इत्यादि ।

virat181: tnks man....u r helping me a lot
Anonymous: thanks
virat181: :-):-):-):-)
Anonymous: ok
Answered by biplov
12
इस समास में दूसरा पद (उत्तर पद / अंतिम पद) प्रधान होता है इसमें कर्ता और संबोधन कारक को छोड़कर शेष छ: कारक चिन्हों का प्रयोग होता है
जैसे - कर्म कारक, करण कारक, सम्प्रदान कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, अधिकरण कारक

Short Hint : तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है |

EXAMPLE:-
1. विद्यालय - विद्या के लिए आलय
2.राजपुत्र - राजा का पुत्र
3.मुंहतोड़ - मुंह को तोड़ने वाला
4.चिड़ीमार - चिड़िया को मारने वाला
5.जन्मांध - जन्म से अँधा
Hope its help
--------------------
Similar questions