explain the hindi chapter ak tinka
g. m
Answers
Answer:
GOOD MORNING SIS....
Explanation:
तिनका तो निकल गया लेकिन उनकी बुद्धि ने उसे समझा दिया कि इस संसार में कोई सर्वश्रेष्ठ नहीं है| वह अपने घमंड में किसलिए अकड़ रहा था, जब वह एक छोटे-से तिनके के आगे इतना लाचार हो गया। उसके अहंकार को चूर करने के लिए तो एक तिनका भी बहुत है।
Answer:
वह दर्द से बेचैन हो गया। बेचैनी में वह अपनी आँखें मलने लगा जिससे आँख लाल होकर दुखने लगी। आँख-से तिनका निकालने के लिए अन्य लोग भी आकर कपड़े के मुँठ बनाकर आँख को दबाने लगे। इतने सारे लोगों को एक तिनके के आगे लाचार देखकर कवि का घमंड टूट गया| बहुत प्रयासों के बाद वह तिनका आँख से निकल गया। तिनका तो निकल गया लेकिन उनकी बुद्धि ने उसे समझा दिया कि इस संसार में कोई सर्वश्रेष्ठ नहीं है| वह अपने घमंड में किसलिए अकड़ रहा था, जब वह एक छोटे-से तिनके के आगे इतना लाचार हो गया। उसके अहंकार को चूर करने के लिए तो एक तिनका भी बहुत है।
Explanation:
Hello .
Sorry for late reply
I was in school
what have u answerd?
it is deleted