Hindi, asked by avireyanyash3210, 1 year ago

Explain the organization function and role of saarc in hindi

Answers

Answered by aishwaryamano
1
सार्क संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

सार्क की स्‍थापना 8 दिसम्बर 1985 को हुआ था
इसका मुख्‍यालय काठमाडू में है
सार्क के सदस्‍य भारत (India), पाकिस्‍तान (Pakistan), बांग्‍लादेश (Bangladesh), नेपाल (Nepal), भूटान (Bhutan), श्री लंका (Sri Lanka), मालदीव (Maldives) एवं अफगानिस्‍तान (Afghanistan) हैंं
सार्क का प्रथम सम्‍मेलन ढाका मेंं दिसम्‍बर 1985 में हुआ था.
प्रत्‍येक वर्ष 8 दिसम्‍बर को सार्क दिवस मनाया जाता है
वर्ष 2007 से पहलेे साार्क के सात सदस्‍य थे
अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया था
संगठन का संचालन सदस्य देशों के मंत्रिपरिषद द्वारा नियुक्त महासचिव करते हैं, जिसकी नियुक्ति तीन साल के लिए देशों के वर्णमाला क्रम के अनुसार की जाती है
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग पर इस घोषणा को 1983 में नई दिल्ली में विदेश मंत्रियों द्वारा अपनाया गया था
Similar questions