Explain the process of organization in hindi
Answers
Explanation:
साइमन-थामसन-स्मिथबर्ग के शब्दों में – ”समस्याएँ संगठन का निर्माण करती हैं” । कार्यों को करने हेतु विभिन्न व्यक्तियों और सामग्रियों की आवश्यकता होती है । इन्हें इस तरह समूहबद्ध जाता है कि सही व्यक्ति को सही काम मिल सके, जिससे कि लक्ष्य आसानी से हो सके, यह कार्य व प्रक्रिया ही संगठन कहलाता है
Mark as branliest
Answer:
साइमन-थामसन-स्मिथबर्ग के शब्दों में – ”समस्याएँ संगठन का निर्माण करती हैं” । कार्यों को करने हेतु विभिन्न व्यक्तियों और सामग्रियों की आवश्यकता होती है । इन्हें इस तरह समूहबद्ध जाता है कि सही व्यक्ति को सही काम मिल सके, जिससे कि लक्ष्य आसानी से हो सके, यह कार्य व प्रक्रिया ही संगठन कहलाता है ।
संगठन दो शब्दों ‘सम’ और ‘गठन’ से मिलकर इससे तात्पर्य है – एक समान रचना । संक्षिप्त आक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार संगठन का अर्थ है तैयार करना व उसे कार्य रूप देना । आर्गेनाइजेशन ”आर्गेनिज्म” (अंग्रेजी भाषा का शब्द) उत्पन्न है, जिसका अर्थ है, ”अवयव” ।
hope it helped you dear friend ◉‿◉