English, asked by ishikagyanee8514, 10 months ago

Explain the summary of mittayeevala

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

मिठाई वाला कहानी एक बहुत ही मार्मिक कहानी है। जिसमें मिठाई बेचने वाला व्यक्ति बच्चों के खुशियों के लिए मिठाई , खिलौने, बंसी सब कुछ सस्ते में बेचता है जिससे सभी बच्चे खुशी खुशी खरीद लेते हैं।  बच्चों के माता-पिता मिठाई वाले के इतने सस्ते दाम पर चीजें बेचने पर हैरान होते हैं। कई लोग तो कोसते भी है कि वह सबको लूटता है।  वास्तव में मिठाई वाला अपनी हानि करके ही सबकुछ सस्ते में लूटा देता है।वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वह अपने बीवी और बच्चे को खो चुका था।  बच्चों को चीजें सस्ती दाम पर बेचकर वह उनके चेहरे पर आई खुशियों से खुश होता था। वह अपने बच्चे की कमी को महसूस करता था और हर बच्चे में अपने बच्चे को ढूंढता था।  वह गाना गाकर, बंसी बजाकर खिलौना और मिठाई बेचता था इसलिए सभी बच्चे उसके आने को समझ जाते थे और भीड़ कर बारी बारी से चीज खरीदते थे और सब उससे उसके बच्चे की तरह प्रेम करते थे।

Explanation:

Hope this helps you

Similar questions