Hindi, asked by RUCHIKARR4282, 1 year ago

explain with suitable examples of four processes of observational learning in hindi

Answers

Answered by Geekydude121
3
Observational learning दूसरों को देखकर फिर उसके ज़रिए सीखने के तरीकों को कहते है। उदाहरण के लिए जैसे--
1) हम अक्सर सुनते आते है कि बच्चे अक्सर बड़ों से ही सीखते है। मां-बाप के आचरण को देखकर ही बच्चे उन आचरणों को अपने जीवन में अपनाते हैं।

2) अगर हम कहीं जाते है वहीं पर किसी का व्यवहार हमें पसंद आता है या फिर उसका पहनावा तो हमारे अंदर भी बदलाव की लहर घर करती है और हमें उस व्यक्ति जैसे बनने पर प्रोत्साहित करती है जिनको देखकर हम खुश हुए थे।

3) यदि हमें कोई खेल खेलने नहीं आता तो हम अंदर से निराश हो जाते हैं। परंतु, वही खेल यदि कोई हमारे सामने खेलने लगता है तो दो-तीन बार ध्यान से देखने के बाद हमारे अंदर का निराशा पन दूर हो जाता है क्योंकि हम देखकर उस खेल को खेलना सीख जाते हैं। जैसे- सतरंज, लूका-छिपी, बैटमिनटन आदि अनेक खेल।

4) Observational learning कभी-कभी आकार देने, मॉडलिंग के रूप में भी जाना जाता है।
Similar questions