extempore speech on telivision ,newspaper in hindi
Answers
Answered by
0
टेलीविज़न मनोरंजन का सबसे आसान माध्यम बन चुका है पर कई लोग टेलीविज़न को एक आदत बना चुके हैं और इसकी वजह से यह मनुष्य जीवन के लिए एक हानि भी बन चुका है। आज हम इस पोस्ट में टेलीविज़न के लाभ और हानि के बारे में बतायेंगे जिससे आपको तय करने में आसानी होगी कि टेलीविज़न आपके लिए कितना अच्छा और कितना बुरा है?
टेलीविज़न के फायदे -
मनोरंजन का सबसे बेहतर ज़रिया-
आज के इस आधुनिक युग में टेलीविज़न एक सबसे बढ़िया और सस्ता मनोरंजन है। आजकल टेलीविज़न में सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छे प्रोग्राम और मनोरंजन के सीरियल आप देख सकते हैं। मेरी बात से तो आप सहमत ही होंगे क्योंकि आज के दिन में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसमें टेलीविज़न ना हो। चाहे बच्चे हो या बूढ़े सब के लिए अलग-अलग प्रकार के चैनल आप टीवी पर देख सकते हैं।
खली समय आसानी से बीतता है
जो लोग छुट्टी पर हैं या जो अब रिटायरमेंट पर घर पर हैं उनके लिए खाली समय को बिताना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे मैं उन लोगों के लिए टेलीविज़न खाली समय को बिताने का एक अच्छा उपकरण है। जो महिलाएं घर पर काम करती हैं खाना बनाने के बाद या अपने फ्री समय में अपना पसंदीदा धारावाहिक देख कर अपना समय बिताते हैं। टेलीविज़न उनके दिन भर के काम से हुए मानसिक तनाव को दूर करने में उनकी मदद करता है।
टेलीविज़न के नुकसान
समय की बर्बादी-
जैसे कि हमने आपको बताया कि टेलिविज़न समय बिताने का एक बेहतरीन उपकरण है पर अगर टेलीविज़न देखना आदत बन जाए तो यह आपका महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद कर सकता है। ना सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी टेलीविज़न की लत का शिकार बन जाते हैं जिसके कारण वह अपने पढ़ाई के समय पर भी टीवी देखने लगते हैं जिससे उनके शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए टेलीविज़न देखने का एक निर्धारित समय तय किया जाना चाहिए जिसके कारण यह आपकी आदत ना बन सके।
sami92:
bhai newspaper ka bhi likh fe
Similar questions