Hindi, asked by kunzin4151, 1 year ago

extra question answers of chapter sawle sapno ki yaad of hindi class 9

Answers

Answered by AbsorbingMan
73

कुछ और प्रश्न उत्तर  

            सावले सपनो की याद

१. सावले सपनो का तात्पर्य किस से है ?

उत्तर :- साँवले सपने का तात्पर्य दुखभरी यादों से है

२. लेखक के भाषा देखने में कैसे लगती है?

उत्तर :- लेखक की भाषा दिखने में बड़ी सरल लगती है

३. लॉरेंस का व्यक्तित्व कैसे रहा होगा ?

उत्तर :-  लॉरेंस का व्यक्तित्व किसी अथाह सागर की तरह रहा होगा, जिसे समझना किसी आम इंसान के लिए असंभव हो।  

४. सलीम अली ने अपना सारा जीवन कहाँ समर्पित कर दिया ?

उत्तर :- सालिम अली ने अपना सारा जीवन प्रकृति को समर्पित कर दिया था।

Answered by Anonymous
29
साँवले सपनों की याद एक व्यक्ति चित्र है । इसमें प्रसिद्ध पक्षी प्रेमी सालिम अली का व्यक्ति चित्र है । सुनहरे पक्षियों के पंख पर सांवले सपनों का एक झुण्ड सवार है । वह मौत की मौन वादियों में जा रहा है । उसमे सबसे आगे सलीम अली है । जी हाँ यह पक्षी प्रेमी मौत की गौद में जा बसे है ।

इस पाठ में सलीम अली के खुले स्वाभाव की बात की गयी है । इस पाठ में बताया गया है की कैसे सलीम अली पक्षी प्रेमी बने । कैसे उन्होंने साइलेंट वैली के पक्षियों को सही सुविधाएं उपलब्ध कराई।

इस पाठ में दूसरे पक्षी प्रेमी डी एच लॉरेंस का भी जिक्र है ।
तथा लेखक को विश्वास ही नहीं हो रहा है की यह पक्षी प्रेमी सच में इस शरीर की छोड़ जा रहा है ।
Similar questions