Hindi, asked by Vansh727, 1 year ago

extra questions of Hindi do belo ki Katha

Answers

Answered by Chirpy
116

दो बैलों की कथा में दो बैलों के बारे में बताया गया है जो अपने मालिक को बहुत प्यार करते थे। दोनों बैलों का आपस में भी बहुत प्रेम था। वे बहादुर, स्वाभिमानी और परोपकारी थे। उनका मालिक उनकी अच्छे से देखभाल करता था और उन्हें बड़े प्यार से रखता था।

एक बार दोनों बैलों को मालिक के ससुराल भेज दिया गया। वहां उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो वे भागकर अपने मालिक के पास वापस आ गए। लेकिन उन्हें दोबारा वहां भेज दिया गया। जब उन्होंने भागने की कोशिश करी तो वे परेशानी में पड़ गए। उन्हें एक कसाई के हाथ नीलम कर दिया गया। अंत में वे किसी प्रकार उसके चंगुल से बाहर निकल गए और अपने असली मालिक के पास पहुँच गए।

Answered by Anonymous
32
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।

★ AhseFurieux ★
Similar questions