Science, asked by ashishpatel8764, 11 months ago

एयर बैग क्या है ? वाहन में दुर्घटना के समय चोट लगने से ये कैसे सुरक्षा करते हैं ? बताइए।

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

एयरबैग कॉटन का बना होता है और इस पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है। दुर्घटना के समय जब यह फूलता है तो उस वक़्त इसमें नाइट्रोजन गैस भर जाती है।

आज-कल कई प्रकार के एयरबैग आते हैं और ये कार के अनेक हिस्सों में लगे होते हैं। ये एयरबैग कार के स्टियरिंग व्हील, दरवाजे, डैशबोर्ड, छत ईत्यादि में लगा हो सकता है।जब कार किसी चीज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होता है तब टकराने की स्पीड के अनुसार ही कार का एयरबैग खुलता है। किसी चीज से टकराने पर कार का एक्सिलेरोमीटर सर्किट सक्रीय हो जाता है और सर्किट एक इलेक्ट्रिकल करेंट भेजता है जिससे आगे लगा सेंसर एयरबैग को सिगनल देता है और एक सेकंड से भी कम समय (लगभग 1/20 सेकंड) में लगभग 320 किमी/घंटा की रफ़्तार से बंद एयरबैग फूलता है।एक बात को नोट कर लें कि सीट बेल्ट और एयरबैग का सीधा संबंध होता है। एयरबैग खुलने के लिए जरूरी है कि घटना के वक्त आप सीट बेल्ट पहनें हों। इसलीए हमेशा सीट बेल्ट पहनकर ही यात्रा करें।

एयरबैग को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे सप्लीमेंट्री रिस्ट्रेन सिस्टम, एयर कुशन रिस्ट्रेन सिस्टम या सप्लीमेंटल इंफ्लेटेबल रिस्ट्रेन सिस्टम।

Answered by Priatouri
0

एयर बैग |

Explanation:

  • एक एयरबैग को एक पूरक संयम प्रणाली (SRS) या पूरक inflatable संयम (SIR) के रूप में अधिक जाना जाता है।  
  • यहां "पूरक" शब्द का अर्थ है कि एयरबैग को सीटबेल्ट को व्यक्ति को जगह बदलने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है|
  • एयर बैग हमें दुर्घटना के समय बचाने में काफी हद तक सहायक होते हैं क्योंकि जब भी हमारी गाड़ी किसी दूसरी चीज से टक्कर खा जाती है तो इन एयर बैग में नाइट्रोजन गैस भर जाती है और हमें चोट लगने की बजाय सुरक्षा मिलती है।

और अधिक जानें:

Air bags are used in car for safety why

brainly.in/question/11385322

Similar questions