Hindi, asked by vidyathangjam3034, 1 month ago

(२) फीचर लेखन के सोपानों को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by officialarmy282
10

Explanation:

प्रस्तावना : प्रस्तावना में फीचर के विषय का संक्षिप्त परिचय दिया जाता है। यह परिचय आकर्षक और विषयानुकूल होना चाहिए। परिचय पढ़कर पाठकों के मन में फीचर पढ़ने की जिज्ञासा जाग्रत होती है और पाठक अंत तक फीचर से जुड़ा रहता है। रखता है जिससे फीचर पढ़ने वाले को ज्ञान और अनुभव से संपन्न कर दे।

Answered by harpalsinghrawat3139
11

Explanation:

(१) प्रस्तावना : प्रस्तावना में फीचर के विषय का संक्षिप्त परिचय दिया जाता है। यह परिचय आकर्षक और विषयानुकूल होना चाहिए। परिचय पढ़कर पाठकों के मन में फीचर पढ़ने की जिज्ञासा जाग्रत होती है और पाठक अंत तक फीचर से जुड़ा रहता है। रखता है जिससे फीचर पढ़ने वाले को ज्ञान और अनुभव से संपन्न कर दे।

''रोचक विषय का मनोरम और विशद प्रस्तुतिकरण ही फीचर है। इसमें दैनिक समाचार, सामयिक विषय और बहुसंख्यक पाठकों की रूचि वाले विषय की चर्चा होती है। इसका लक्ष्य मनोरंजन करना, सूचना देना और जानकारी को जन उपयोगी ढंग से प्रस्तुत करना है।'' ... एक अन्य परिभाषा में तो फीचर को 'समाचार पत्र की आत्मा' कह दिया गया है।

=> विषय की विविधता और उसके विस्तार की दृष्टि से फीचर लेखन निम्न प्रकार के भी हो सकते हैं –

समाचारों पर आधारित

सांस्कृतिक

विशिष्ट घटनाओं जैसे – युद्ध , अकाल , दुर्घटना , दंगे आदि पर आधारित

राजनीतिक घटनाओं पर आधारित

सामाजिक घटनाओं पर आधारित

वाद – विवाद संबंधी चिंतातमक

आंचलिक

व्यक्ति विशेष पर आधारित

Similar questions