Hindi, asked by shubhamrajsr83oytjv5, 3 months ago

फीचर और समाचार लेखन मैं क्या अंतर है।​

Answers

Answered by shishir303
29

फीचर और समाचार लेखन में अंतर इस प्रकार है...

समाचार लेखन : समाचार लेखन में छह ककार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह छह ककार हैं, क्या, कब, कौन, कहां, क्यों और कैसे?  समाचार लेखन की प्रक्रिया इन 6 ककारों पर ही टिकी होती है। पहले 4 ककार क्या, कब, कौन, कहाँ सूचनात्मक होते हैं और आखिरी 2 ककार क्यों, कैसे विवरणात्मक होते हैं। इन 6 ककारों से ही समाचार को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाया जाता है। पहले 4 ककार समाचार के मुखड़े का काम करते हैं और आखिरी 2 ककार समाचार का संपूर्ण विवरण और समापन का कार्य करते हैं।

फीचर :  पत्रकारिता के क्षेत्र में फीचर किसी विषय पर आधारित सृजनात्मक एवं व्यवस्थित लिखन होता है जिसका उद्देश्य पाठकों के मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करके उन्हें शिक्षित करना होता है। फीचर समाचारों से भिन्न होता है क्योंकि समाचार में शब्दों की मर्यादा होती है और समाचार ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया जाता है। जबकि फीचर में इसको लिखने वाला लेखक अपनी राय और दृष्टिकोण के हिसाब से लिखता है। इसमें वह अपने विचार और भावनाएं प्रस्तुत कर सकता है। फीचर में शब्दों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती और यह समाचारों से बड़े होते हैं। फीचर किसी पत्रकार या संवाददाता या लेखक के निजी विचार हो सकते हैं या उस समाचार संस्था की विचारधारा के अनुसार हो सकते हैं। जिसमें किसी विषय को चुनकर उस पर तत्वों की बारीकी के हिसाब से अपनी राय और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाता है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions