Hindi, asked by Danish5126, 1 month ago

फूड किसे कहते हैं? - जंक फूड से होनेवाली हानियाँ - जंक फूड से कैसे बचें।`​

Answers

Answered by ajindal1819gmailcom
1

Answer:

जंक फूड आमतौर पर विश्व भर में चिप्स, कैंडी जैसे अल्पाहार को कहा जाता है। बर्गर, पिज्जा जैसे तले-भुने फास्ट फूड को भी जंक फूड की संज्ञा दी जाती है तो कुछ समुदाय जाइरो, तको, फिश और चिप्स जैसे शास्त्रीय भोजनों को जंक फूड मानते हैं। ... चौधरी कहते हैं कि, जंक फूड में अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट, वसा और शर्करा होती है।

Answered by shahinansari9777247
1

Answer:

जंक फूड प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ है जिसमें पोषक तत्व न के बराबर होते हैं, अक्सर इनमें नमक, चीनी और वसा की मात्रा अधिक होती है।

जंक फूड के लगातार सेवन से अतिरिक्त वसा, सामान्य कार्बोहाइड्रेट और प्रसंस्कृत चीनी का सेवन बढ़ जाता है जिससे मोटापा और हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है। परिणामस्वरूप मोटापा धमनियों का रुकना शुरू कर सकता है जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ सकता है। ... दुनिया भर में जंक फूड को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है।

अगर आप किशमिश से अपनी जंक फूड की क्रेविंग को शांत करना चाहते हैं तो किशमिश को धीरे-धीरे खाएं। इस एक्‍सरसाइज में पाचं मिनट का समय लगेगा और आपको ज्‍यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। धीरे-धीरे किशमिश खाने से शरीर माइंडफुल ईटिंग पर ध्‍यान देता है और आपको अपने शरीर की जरूरत समझ आती है, वो भी बिना कुछ अनहेल्‍दी खाए।

Similar questions