फागुन मास में प्राकृतिक सौंदर्य कैसा होता है अपने शब्दों में लिखिए plz tell it's urgent I will give u 5 stars plz
Answers
Answer:
फाल्गुन के महीने को आते ही सारा वातावरण रंगीन हो जाता है, और चारों ओर खुशहाली छा जाती है। इस समय हमे प्र्कृति की हमे विविध छटाएँ देखने को मिलती हैं । हर ओर नवजीवन का नया संचार नजर आता है । सर्दी जा रही होती है और गर्मी आने की आहट होती है यानि न सर्दी और ना गर्मी ।फाल्गुन आते ही फाल्गुनी हवा मौसम के बदलने का एहसास करा देती है। कंपकंपाती ठंड से राहत लेकर आने वाला फाल्गुन मास लोगों के बीच एक नया सुख का एहसास कराता है। फाल्गुन मास से शुरू होने वाली बसंत ऋतु किसानों के खेतों में नई फसलों की सौगात देता है। पतझड़ के बाद धरती के चारों तरफ हरियाली की एक नई चुनरी ओढ़ा देता है बसंत, हर छोटे-बड़े पौधों में फूल खिला देता है बसंत, ऐसा लगता है एक नये सृजन की तैयारी लेकर आता है बसंत। ऐसे में हर कोई बसंत में अपनी जिंदगी में भी हंसी, खुशी और नयापन भर लेना चाहता है। इसी माहौल को भारतीय चित्त ने एक त्योहार का नाम दिया होली।