फाइव लाइन अबाउट नेशनल फ्लैग इन हिंदी
Answers
Answered by
0
Explanation:
5 lines about National Flag in Hindi :-
1.) हम अपने राष्ट्रीय ध्वज को “तिरंगा” नाम से भी सम्बोधित करते हैं, जिसका मतलब तीन रंग हैं, केसरिया, सफ़ेद और हरा।
2.) इन तीनों रंगों का मतलब भी अलग-अलग हैं...
1. केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है.
2. सफ़ेद या श्वेत रंग सच्चाई, शांति और पवित्रता का प्रतीक है.
3. हरा रंग सन्पन्नता का प्रतीक है.
3.) भारत में बैंगलुरू से 420 किमी स्थित '''हुबली''' एक मात्र लाइसेंस प्राप्त संस्थान है जो झंडा बनाने का और सप्लाई करने का काम करता है।
4.) भारत के ध्वज कोड के अनुसार भारतीय ध्वज दो अनुपात तीन में होता है, जिसमें ध्वज की लम्बाई, चौड़ाई का डेढ़ गुना होती है। साथ ही ध्वज के तीनों रंग- केसरिया, सफ़ेद और हरा को भी लंबाई-चौड़ाई के मामले में समानुपाती होना चाहिए।
5.) अशोक चक्र के माप को ध्वज कोड में निर्धारित नहीं किया गया है, मगर अशोक चक्र में 24 तिल्लियों का होना आवश्यक है, अशोक चक्र का रंग हमेशा नीले रंग का होता हैं।
Similar questions