Hindi, asked by pranavjadhav6240, 11 months ago

फेंक-फूक चलती न जवानी चोटों से बचकर झुककर।"" पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार बताते हुए परिभाषा लिखिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

इस पंक्ति में वर्णावृत्ति से अनुप्रास अलंकार है, परन्तु जवानी पर मानवव्यापार का आरोप होने से मानवीकरण अलंकार है। पैरों में चोट लगने के भय से व्यक्ति सावधानी से आगे बढ़ता है। परन्तु जवानी में जोश कुछ अधिक होता है, इसलिए वह बिना डरे चलती है। जब अमूर्त भावों या जड़ पदार्थों को चेतनवत् प्रयोग किया जावे, या मानव व्यापार का आरोप किया जावे, तो वहाँ पर चैतन्यीकरण या मूर्तिवत् चित्रण से मानवीकरण अलंकार होता है।

Similar questions