Business Studies, asked by sameer4140, 2 months ago

फैक्स द्वारा संदेश भेजने की क्रिया विधि को समझाइए​

Answers

Answered by ankitamaurya1196
0

Answer:

यह सब काम बहुत ही कम टाइम में होता है । इसमें खर्चा भी कम आता है और आपका काम भी जल्दी ही कुछ ही सेकंड में हो जाता है । इसमें सिर्फ STD और कागज का खर्च ही आता है जो की बहुत ही कम है । फैक्स का पूरा नाम “फार अवे जेराक्स (Far Away Zerox)” है । इसमें इन्टरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है ।

इसको प्रयोग करने के लिए एक मशीन की जरूरत होती है जिसे फैक्स मशीन कहा जाता है । इस मशीन की सहायता से ही फैक्स भेजे और प्राप्त किये जाते है । इसमें एक तरफ रखी मशीन में जो दस्तावेज भेजना है उसे डालकर फैक्स नंबर डाला जाता है । इसके बाद दूसरी तरफ जहां फैक्स मशीन है और जिसे यह दस्तावेज भेजा गया है वहां इसकी फोटो कॉपी निकल जाती है ।

Please Mark as brainliest answer...

Similar questions