Hindi, asked by domendrapujari2, 4 months ago

फैक्ट्री में काम करते हुए घायल दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग मजदूरों के प्रति मालिकों की क्या-क्या जिम्मेदारियां होनी चाहिए​

Answers

Answered by kaluyuga72
0

Answer:

मजदूर के घायल हो जाने पर फैक्ट्री मालिक की क्या जिम्मेदारी होती है

Answered by shishir303
1

फैक्ट्री में काम करते हुए घायल दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग मजदूरों के प्रति मालिकों की क्या-क्या जिम्मेदारियां होनी चाहिए​?

फैक्ट्री में काम करते हुए घायल दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग मजदूरों के प्रति मालिकों की निम्नलिखित जिम्मेदारियां होनी चाहिए...

  • यदि फैक्ट्री में काम करते हुए कोई मजदूर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाता है तो मालिक की यह जिम्मेदारी बनती है कि उसका पूर्ण रूप से उपचार कराएं और उसे स्वस्थ होने में मदद करें।
  • यदि मजदूर घायल होकर सदैव के लिए दिव्यांग हो जाता है तो मालिक का कर्तव्य बनता है कि वह मजदूर के लिए उचित मुआवजा दें ताकि वह अपने आगे के भविष्य के जीवन के लिए किसी सही आजीविका का प्रबंध कर सके।
  • काम करते समय मजदूरों के घायल होने की स्थिति में मालिक का कर्तव्य बनता है कि वह मानवीय संवेदना अपनाएं और मजदूरों के लिए उचित उपचार की तुरंत व्यवस्था करें।
  • मालिक का यह भी कर्तव्य बनता है कि वह अपनी फैक्ट्री में सभी मानकों का पालन करते हुए सभी तरह के सुरक्षा उपाय अपनाएं ताकि काम करते समय मजदूरों के साथ किसी तरह की दुर्घटना होने जैसी स्थिति नहीं पैदा हो।

#SPJ3

Learn more...

मजदूरों के प्रति सहानुभूति क्यों रखनी चाहिए?

मजदूर के पारिवारिक जीवन का हाल कैसा होता है? पाठ के आधार पर लिखिए।

'दुनिया में क्या नहीं? कौन सी चीज मैंने अपने हाथों पैदा नहीं की?' इस कथन को ध्यान में रखकर

मजदूरों के द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को अपने शब्दों में लिखिए?

"दिन सोता था रात सोती थी, पर मैं जागता था।" का आशय क्या है?

https://brainly.in/question/43879241?tbs_match=0

कारीगर को उचित मजदूरी देना आवश्यक है अपने विचार लिखें

https://brainly.in/question/27533014

Similar questions