Computer Science, asked by Szasrar3258, 10 months ago

फ्लोचार्ट में इनपुट-आउटपुट को दिखाने के लिए किस आकृति का उपयोग करते हैं ?

Answers

Answered by nidhi14300
0

Answer:

Explanation:

Ο फ्लोचार्ट्स क्या हैं? (What is Flowcharts?)

प्रोग्राम की किसी भी समस्या के समाधान के लिए ऑपरेशन्स की श्रृंखला का एक ग्राफिकल रिप्रेज़ेन्टेशन को ही हम फ्लोचार्ट कहते है। फ्लोचार्ट्स में विभिन्न आकृति के बॉक्सेज का उपयोग होता है जिनकी मदद से हम किसी भी प्रोग्राम या समस्या के समाधान के लिए flowchart बना सकते हैं। इन सिंबल का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि हम फ्लोचार्ट में अलग-अलग तरह के निर्देशों को दर्शा सके। वास्तविक निर्देशों को इन बॉक्सेज के भीतर स्पष्ट और संक्षिप्त स्टेटमेंट्स का इस्तेमाल करके लिखा जाता है। जिससे अन्य programmer भी आसानी से flowchart को समझ पाता है।

Ο फ्लोचार्ट सिंबल्स - Flowchart Symbols In Hindi

एक फ्लोचार्ट में आवश्यक ऑपरेशन्स को दर्शाने के लिए कुछ सिंबल्स जरूरी हैं। ये सिंबल्स अमेरिकन नेशनल स्टैंडर्ड्स इंस्टीट्यूट (ANSI) द्वारा स्टैंडर्डाइज्ड किए जाते हैं। और जब भी हम flowchart बनाते हैं तो इन symbols का ही प्रयोग करते है।

Flowchart Symbols

Start/End Symbol- इस Symbol का प्रयोग Flowchart को शुरू करने के लिए एवं खत्म करने के लिए किया जाता है।

Flow Lines (Arrows)- Flow lines का प्रयोग Flowchart किस दिशा में या फिर किस क्रम मे जा रहा है, यह जानने के लिए किया जाता है।

Input/Output- Input/Output Symbol का प्रयोग फ्लोचार्ट में डाटा को इनपुट कराने और आउटपुट को दर्शाने के लिए किया जाता है।

Process- Process Symbol का प्रयोग फ्लोचार्ट में data को process करने के किया जाता है। process box में हम program में होने वाले जोड़, घटा, गुणा करना और भाग करना आदि के लिए करते हैं।

Decision- Decision Symbol का प्रयोग जब फ्लोचार्ट में किसी condition को दिखाना होता है, तब हम इस चिन्ह का प्रयोग करते है।

इनके आलवा भी flowchart में ओर भी बहुत से symbols होते हैं लेकिन उन symbols का अधिकतर प्रयोग advanced programmers द्वारा किया जाता है।

Similar questions