फूल इस शब्द के अलग अलग अर्थ लिकिये
Answers
कुसुम, सुमन, पुष्प, पुहुप, प्रसून
please follow me and one another meaning is बेवकूफ
स्त्रियों के पेट का वह स्थान जिसमें गर्भ या बच्चा रहता है
तांबे और रांगे के मेल से बननेवाली एक मिश्रित धातु
नाक या कान में पहनने का एक गहना
जलकर उभड़ा हुआ दीपक की बत्ती का अंश
शव जलाने के उपरांत बची हुई हड्डी
किवाड़, छड़ी आदि में सुंदरता के निमित्त जड़ी हुई पीतल आदि की गोलनुमा वस्तु
घुटने की गोल हड्डी
सोने, चाँदी आदि का फूल के आकार का शिरोभूषण
स्त्रियों तथा स्तनपायी मादा जंतुओं की जननेन्द्रिय या योनि से प्रति मास तीन चार दिन तक निकलनेवाला रक्त आदि
पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है
वह वनस्पति जो विशेष रूप से फूल के लिए ही प्रसिद्ध हो
पौधों और वृक्षों का वह प्रसिद्ध अंग जो कुछ नियत ऋतुओं मे गोल या लम्बी पंखुड़ियों के योग से गाँठों आदि के रूप में बना होता है।
कुसुम
सुमन
(फ्लावर)
विशेष वनस्पति विज्ञान की दृष्टि से इसे पेड़ पौधों की जननेन्द्रिय कह सकते हैं क्योंकि फल उत्पन्न करनेवाला मूल तत्त्व या शक्ति इसी में निहित होती है।
भिन्न भिन्न फूलों के आकार प्रकार और रूप रंग भिन्न होते हैं और प्रत्येक वर्ग के फूल में प्रायः अलग प्रकार की और विभिन्न गंध या सुगंध भी होती है।
लोक में फूल अपनी कोमलता, सुंदरता और हलकेपन के लिए प्रसिद्ध है।
क्रि.प्र. चुनना
लोढ़ना
पद फूल सा बहुत सी सुन्दर सुकुमार या हलका।
फूलों की चादर फूलो से गूँथ कर चादर की तरह का बनाया हुआ वह जाल जो मुसलमान पीरों आदि की कब्रों पर चढ़ाते हैं. फूलों की छड़ी दे.फूल छड़ी।
फूलों की सेज वह पलंग या शय्या जिस पर सजावट और कोमलता के लिए फूलों की पंखुड़ियों फैलाई या बिछाई गयी हों।
(श्रृंगार की एक सामग्री) मुहावरा (पेड़ पौधों में) पूल आना शाखाओं आदि मे फूल उत्पन्न होना या निकलना।
फूल उतरना पेड पौधों में से फूलों का झड़कर या त।