फूल कौन-सा संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
Answers
Answered by
14
Answer:
सही जवाब है (B) जातिवाचक
फूल में जातिवाचक संज्ञा होती है |
जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।
जातिवाचक संज्ञा के 2 प्रकार माने गये हैं:-
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
Answered by
2
फूल जातिवाचक संज्ञा है।
Explanation:
जातिवाचक संज्ञा एक वर्ग या समूह में किसी व्यक्ति, स्थान या चीज के नाम के लिए प्रयोग किया जाता है।
इस संज्ञा का उपयोग विशिष्ट के बजाय सामान्य वस्तुओं के नाम को दर्शाने के लिए किया जाता है।
उदाहरण: एक दीपक, कुर्सी, सोफे, टीवी, खिड़की, पेंटिंग, तकिया, मोमबत्ती, आदि।
Learn more: जातिवाचक संज्ञा
brainly.in/question/17824652
Similar questions