Hindi, asked by lavanya200723, 10 months ago

फूलों को देख कर कवि को क्या अनुभव हुआ ?
कवि ने वसंत ऋतु को धन्य क्यों माना ?
नन्हे फूल ने कवि से क्या कहा ?
लो तथा अंधेरा किसके प्रतीक है ?
These are the questions of rang jati ek ritu ( poem) Please I want the answers of all these questions​

Answers

Answered by Anonymous
44

मौखिक :

क. फूल को देखकर कवि को क्या अनुभव हुआ?

उत्तर- फूल को देखकर कवि को असीमित आनंद की प्राप्ति हुई और फूलों की सुगंध ने कवि के मन को अनायास ही अपनी और आकर्षित कर लिया।

ख. कवि ने वसंत ऋतु को धन्य क्यों माना?

उत्तर- कवि ने वसंत ऋतु को इसलिए धन्य माना क्योंकि इस ऋतु में चारों ओर रंग बिरंगे फूल खिलते हैं। शीतल सुगंधिते सुरभित हवा चलती है पैड़ों पर नए नए पत्ते लगते हैं और समस्त वातावरण अत्यंत सुखद होता है।

ग. नन्हे फूल ने कवि से क्या कहा?

उत्तर- नन्हे फूल ने कवि से यह कहा कि वसंत ऋतु की धन्यता सिर्फ उसी की कमाई हुई नहीं है बल्कि मैंने और मेरे अनगिनत साथियों ने इसमें योगदान दिया है इसलिए मात्र वसंत ऋतु को ही नहीं अपितु हम सब नन्हे फूलों को भी इसका श्रेय दीजिए।

घ. 'लौ' तथा 'अंधेरा' किसके प्रतीक हैं?

उत्तर- लौ जीवन जीने की अदम्य और उत्कट इच्छा का प्रतीक है तथा अंधेरा जीवन की विषम और प्रतिकूल परिस्थितियों का प्रतीक है।

Answered by Anonymous
4

⬆️These Are your Answers⬆️

Attachments:
Similar questions