फ्लेमिंग के बायें का नियम तथा ओवरलोडिंग से आप क्या समझते हैं
Answers
Answered by
11
Answer:
'''फ्लेमिंग वामहस्त नियम''' चुम्बकीय बल की दिशा बताता है। फ्लेमिंग वामहस्त नियम या फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम (Fleming's left hand rule (for motors)) एक स्मृतिसहायक विधि है जो चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी धारावाही चालक पर लगने वाले चुम्बकीय बल की दिशा बताने के लिये प्रयोग किया जाता है।
May it helps u
Answered by
2
(1) फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम (flemings left hand rule in hindi) : इस नियम के अनुसार “यदि हम बायें हाथ के अंगूठे , मध्यिका और तर्जनी तीनों को एक दुसरे के लम्बवत समायोजित करे तथा तर्जनी द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र (B) की दिशा और मध्यिका द्वारा चालक में प्रवाहित धारा (I) की दिशा व्यक्त होती है तो अंगूठे द्वारा चालक
Similar questions