फिल्मी दुनिया समाज में बदलाव लाने का सशक्त साधन है कैसे
Answers
¿ फिल्मी दुनिया समाज में बदलाव लाने का सशक्त साधन है कैसे ?
✎... फिल्में समाज को बदलने का सशक्त माध्यम है, क्योंकि फिल्मों द्वारा मनोरंजन के बीच में ही दिए गए संदेश का दशकों के मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता हैय़ दर्शक फिल्में देखने मनोरंजन के उद्देश्य जाते हैं। इसी मनोरंजक के कार्य में बीच में कोई उद्देश्य पूर्ण संदेश दे दिया जाए या तो वह दर्शक जल्दी ग्रहण करते हैं।
फिल्मों में जो भी दिखाया जाता है, वह समाज का आईना होती है। हमारे समाज में जो भी घटित हो रहा है, वही फिल्मों के माध्यम से परिलक्षित होता है। फिल्मे हमेशा वर्तमान समाज की प्रासंगिकता पर बनती रही हैं। यदि फिल्मों के माध्यम से कोई सार्थक संदेश दिया जाए तो वह संदेश अधिक प्रभावी होता है।
यह मनुष्य की मानसिकता है कि वह उसे उपदेशात्मक तरीके से कोई संदेश दिया जाए तो मैं उतनी तत्परता से नहीं ग्रहण करता, लेकिन यदि उसे मनोरंजनात्मक माध्यम से कोई संदेश दिया जाए तो वो अधिक प्रभावी तरीके से कर ग्रहण कर लेता है।
फिल्मों में समाज को बदलने की शक्ति होती है। हमारे भारतीय समाज पर फिल्मों का गहरा प्रभाव रहा है। हमारे भारत देश सर्वाधिक फिल्में बनाने वाले देशों में शामिल है, इस कारण समाज को बदलने में फिल्में में अपनी भूमिका निभाती रहीं हैं। बस हमें इस विषय में सचेत रहना है कि हम फिल्मों के माध्यम से कोई सार्थक और सकारात्मक संदेश दें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
जब सिनेमा ने बोलना सीखा।
https://brainly.in/question/26583949
सिनेमा ने बोलना सीखा का क्या अभिप्राय है
https://brainly.in/question/37070667
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○