Hindi, asked by jaatanuj610, 13 days ago

फूल और कांटे के बीच में वार्तालाप कैसे होगी (150 शब्दों में लिखे)

Answers

Answered by ganeshprasadv5
0

Answer:

फूल और कांटे के संवाद इस प्रकार हैं:  

Explanation:

फूल: अरे भाई कांटे आज तुम आधे अधूरे क्यों लग रहे हो?

काँटा: हां भाई मैं अधूरा इसलिए लग रहा हूं क्योंकि मैं टूट गया हूं ।

फूल: कैसे तुम्हें किसने चोट पहुंचाई ?

कांटा: आज सुबह एक शैतान बच्चा तुम्हें तोड़ने के लिए आया था । उसी दौरान में उसके हाथ में चल गया जिस वजह से उसने मुझे ईट से मारा । और जब उसके हाथ से खून आया तो वह चला गया।

फूल: अच्छा तो इसका अर्थ यह हुआ कि तुम मुझे बचाते हुए घायल हो गए मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ ।

काँटा: नहीं नहीं ! इसमें तुम्हें दुखी होने की जरूरत नहीं है यह तो मेरा फर्ज है ।

फूल: मुझे समझ नहीं आ रहा मैं किस प्रकार तुम्हारा आभार व्यक्त करूं धन्यवाद काटा भाई।  

Hope you find this content helpful

Similar questions