Hindi, asked by apurvam462, 8 months ago

फूल और कांटे कविता की सीख अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by tvishasanghvi
7

कहने का तात्पर्य यह है कि भले ही मनुष्य अच्छे या उंँच कुल में जन्मा हो पर उसका स्वभाव अच्छा ना हो, उनमें बड़प्पन के भाव नहीं है तो सब व्यर्थ है। मनुष्य की महत्ता एवं उसकी सच्ची पहचान उसके सद्गुणों एवं व्यवहार से होती है न कि उंँचे कुल में जन्म लेकर घृणित कार्य करने से। आदर्श,जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से मनुष्य को फूल के स्वाभाविक गुणों को अपनाना श्रेयस्कर होगा।

Hope it helps you!!

Answered by Bhagyashribuddhiwant
5

फूल की रक्षा उसकी कांटे करते हैं अर्थात जब भी बहुत आता है चूहे आते हैं तभी वह गुलाब के फूल के पास जा नहीं पाते क्योंकि उस पर कांटे लगे होते हैं जिनसे उनको चोट लग सकती या फिर उनके बंद कर सकते हैं इसीलिए फूल और कांटा एक दोस्ती के नाम से जाना जाता है और वही मनुष्य जब काटता है तब उन्हें काटो को पता होता है कि मनुष्य इन फूलों को काटती कहां ले जाता है सबसे पहले माली के बगीचे में यह गुलाब के फूल फूल उगते हैं उसके बाद सब बदल जाते हैं माली बहुत ही खुश होता है और वह जैसी काटने जाता है तो कभी-कभी काटे नहीं देती है उसके हाथ में लग जाते हैं जिसे हाथ से खून निकलता है अर्थात भी आ जाती है समझाने की कोशिश कर रहा है कभी हमें इस कविता में।

Similar questions