Science, asked by parvatakusavaha155, 3 months ago

फूल
प्रश्न 3.
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
तिलचट्टा जमीन पर चलता है, दीवार पर चढ़ता है और वायु में उड़ता भी है। यह कैसे संभव है? स्पष्ट कीजि
उत्तर
बैलगाड़ीके लकड़ी के पहिए परलोहे के रिमको कैसे चढ़ाया जाता है?
उत्तर​

Answers

Answered by Kharadinidhi
0

Answer:

1.तिलचट्टा जमीन पर चलता है, दीवार पर चढ़ता है और वायु में उड़ता भी है। यह कैसे संभव है?

Answer:तिलचट्टा जमीन पर चलता है, दीवार पर भी चलता है और वायु में भी उड़ता है। यह इसलिए संभव है, क्योंकि तिलचट्टे के 3 जोड़ी पैर होते हैं, जो इसको जमीन पर चलने में सहायता करते हैं। इसका शरीर कठोर होता है जो कंकाल द्वारा ढका होता है। ... यही कारण है फिर तिलचट्टा जमीन पर चलता है, दीवार पर भी चलता है और हवा में भी उड़ता है।

2.बैलगाड़ीके लकड़ी के पहिए परलोहे के रिमको कैसे चढ़ाया जाता है?

Answer:लोहे की हॉल लकड़ी के पहिये से छोटी रखी जाती है जब हॉल को गर्म किया जाता है तो उष्मा पाकर हॉल प्रसारित होता है जिससे उसका आकार बढ़ जाता है और यह पहिये पर आसानी से चढ़ जाता है तथा ठंडा होने के साथ-साथ हॉल का आकर घटता है और वह पहिये को अच्छी तरह जकड़ लेता है।

Similar questions