फूलों से हमें क्या सीख ममलती है?
Answers
Answered by
16
✔खूबसूरती सिर्फ ऊँची दुकानों की मोहताज नहीं, वो इनके फूलों में भी बसर करती है। हमें वृक्ष से क्या सीख मिलती है? वृक्ष से हम उदारता और क्षमाशीलता जैसे गुण तो सीख ही सकते हैं, अब यह भी दिख रहा है कि वृक्ष हमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल भी सिखा सकते हैं।
Answered by
20
Answer:
फूल जो अपना पूरा जीवन दूसरों की खुशी के लिए न्योछावर कर देता है ,वो ये नहीं देखता की मुझ को मन्दिर पर चढ़ाया जाएगा या वैश्या के बालों का गजरा बनेगा वो अपना सारा जीवन सिर्फ दूसरों की खुशी के लिए जीता है,बस बिल्कुल इसी तरह आत्म ज्ञानी का जीवन होता है|
Hope you like the answer ♥️
Similar questions