फूलों से नित हँसना सीखो,
भौंरों से नित गाना।
फल से लदी डालियों से नित,
सीखो शीश झुकाना।
सीख हवा के झोंकों से लो,
कोमल-कोमल बहना।
॥ दूध तथा पानी से सीखो,
मेल-जोल से रहना।
सूरज की किरणों से सीखो.
जगना और जगाना।
लता और पेड़ों से सीखो,
सबको गले लगाना।
दीपक के जलने से सीखो,
अंधकार को हरना।
पृथ्वी से सीखो सबकी नित,
सच्ची सेवा करना।
-श्रीधर पाठक
Answers
Answered by
3
Answer:
didi is question mein batana kya hai
Similar questions